भूमिका MPPSC की मुख्य परीक्षा बहुत ही नज़दीक है ऐसे में मैंने सभी टॉपिक्स कि विशेष नोट्स विषय वस्तु और शब्द सीमा को ध्यान में रखकर लिखे हैं मेरी पूरी कोशिश है कि इन्हे पढ़ने के बाद आपको अन्यत्र नहीं जाना होगा , क्योंकि इन्हे बनाते हुए मैंने MPPSC के सिलेबस और पुराने पांच वर्ष के प्रश्नपत्रों पर विश्लेषण किया है। ये NCERT और रिफरेन्स बुक्स पर आधारित हैं । तो आइये शुरू करते हैं इतिहास में भारत का प्राचीनइतिहास से आज के ब्लॉग का विषय है वैदिक सभ्यता प्लीज इसे शेयर करे , comment करे और अपने सुझाव दे । धन्यवाद् , आपका मित्र
नमस्कार मित्रों , यह ब्लॉग विशेष तौर पर हिंदी माध्यम से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए बनाया गया है । यहाँ पर आप मुख्य परीक्षा से सम्बंधित सामान्य अध्यन के विभिन्न टॉपिक और 3 मार्क्स ,5/6मार्क्स और 11/15 मार्क्स के उत्तर साथ ही पुराने और नए सिलेबस के अनुसार तैयारी हेतु सभी मटेरियल फ्री में प्राप्त कर सकेंगे धन्यवाद्